पद नहीं छोड़ूंगा, चाहे संस्पेंड करें : डॉ चौधरी
रांची : डॉ एसके चौधरी ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. डॉ चौधरी ने सरकार के आदेश के बावजूद डॉ विवेक कश्यप को रिम्स अधीक्षक के पद का चार्ज देने से इनकार कर दिया है.
सरकार और विभाग को खुली चुनौती देते हुए रिम्स के अधीक्षक डॉ चौधरी ने कहा है कि विभाग चाहे उन्हें सस्पेंड करे या वीआरएस दे. ऐसा नहीं करने पर उन्हें अधीक्षक के समकक्ष किसी पद पर नियुक्त करे. जब तक सरकार और विभाग ऐसा नहीं करती, वह कहीं भी जाने के लिए तैयार नहीं हैं.
डॉ एसके चौधरी के इस रवैये को देखते हुए रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने विभाग से मंतव्य मांगा है. स्वास्थ्य विभाग ने डॉ एसके चौधरी को बुधवार को रिम्स के अधीक्षक पद से मुक्त कर दिया था. साथ ही 24 घंटे के अंदर डॉ विवेक कश्यप को पदभार देने संबंधी आदेश दिया था.
विभाग ने इस संंबंध में सूचना भी जारी कर दी थी. उधर, डॉ विवेक कश्यप ने कहा है कि अब तक उन्हें अधीक्षक का प्रभार नहीं सौंपा गया है.