संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के ताजा प्रक्षेपण की निंदा करते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता और वार्ता का माहौल तैयार करने के प्रयास कमजोर करता है।
परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया ने आज जापान के उपर से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। यह उत्तर कोरिया के हालिया वर्षो में सबसे अधिक उकसाने वाले मिसाइल परीक्षणों में शामिल है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में बताया कि महासचिव ने उत्तर कोरिया सरकार से अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पूर्णत पालन करने और संवाद के माध्यम पुन खोलने की दिशा में काम करने की अपील की है।
प्रवक्ता ने कहा, महासचिव उत्तर कोरिया द्वारा सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए किए गए बैलिस्टिक मिसाइल के ताजा प्रक्षेपण की निंदा करते हैं। यह प्रक्षेपण क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता और वार्ता का माहौल तैयार करने के प्रयास कमजोर करता है।
बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख सभी संबंधित पक्षों से करीबी संपर्क बनाए हुए हैं।