उपराष्ट्रपति नायडू से मिले रघुवर दास,करेंगे स्मार्ट सिटी का शिलान्यास
रांची: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू नौ सिंतबर को रांची आयेंगे. यहां वे स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास का कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आग्रह को स्वीकार करते हुए उप राष्ट्रपति ने स्मार्ट सिटी के शिलान्यास करने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. मंगलवार को नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की.
एचइसी में बनेगी स्मार्ट सिटी: एचइसी में कुल 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी बनेगी. चार मुख्य प्रवेश द्वार होंगे. एक प्रवेश द्वार से हटिया रेलवे स्टेशन की दूरी 0.5 किमी होगी. वहीं एयरपोर्ट की दूरी दो किमी है.
यहां रिबूस्ट आइटी कनेक्टिविटी एंड डिजिटाइजेशन, सोलर जेनेरेट इलेक्ट्रिसिटी, डक्ट केबलिंग, वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग, स्मार्ट मीटरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एनर्जी एफिशियेंट स्ट्रीट लाइटिंग, सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी फॉर सिटीजन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नो व्हीकल जोन, वाल्काबिलिटी एंड साइकिलिंग, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट की सुिवधा होगी.
इसके अलावा सेनिटेशन, पेडेस्ट्रीयन पाथ वे, रिवर फ्रंट, पार्क और ओपन स्पेस की भी सुविधा होगी. सभी जगह सीसीटीवी सर्विलांस होंगे.