नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने जीतीं 25 सीटें

नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने जीतीं 25 सीटें
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल : मध्य प्रदेश में 43 नगरीय निकाय अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को 25 सीटों पर विजय मिली है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को 15 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है. वहीं, तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. इन 43 नगरीय निकाय के लिए 11 अगस्त को मतदान हुआ था. इनमें चार नगरपालिकाओं के अध्यक्ष एवं 39 नगर परिषदों के अध्यक्ष शामिल हैं.

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘43 नगरीय निकाय के लिए हुए चुनावों में भाजपा को 25 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर विजयी रही और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.’ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘नगरीय निकाय चुनावों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के क्षेत्र में भाजपा का हारना इस बात का संकेत है कि प्रदेश में जनता अब बदलाव चाहती है.’

शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

सिंह ने कहा कि कई सीटों में बहुमत कम अंतर यह बताता है कि लोगों को अब बातें नहीं काम चाहिए.वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने फिर शानदार सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जनता का आभार माना और कहा कि यह विजय भाजपा की नीतियों की विजय है. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता है. उनके नेतृत्व और विश्वास की जीत है. यह जीत कार्यकर्ताओं के घनघोर परिश्रम की जीत है.’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.