कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस में बम की खबर से अफरा तफरी
अमेठी : अमेठी के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रेस में बम मिला है. आनन-फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया है और बम निरोधक दस्ता हर कोच की तलाशी ली गई. हालांकि, बम की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज़ कर दिया.
ये बम एसी-बी3 कोच के शौचालय में मिला. ये ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही है. बम वाली जगह से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा है कि अबु दुजाना की मौत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा.
मामला शिवरतनगंज थाने के अकबरगंज रेलवे स्टेशन का है. कोलकाता-अमृतसर डाउन अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318) ट्रेन में बम मिला है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के एसी-बी3 कोच में बम की खबर मिलने से हड़कम्प मच गया. इसके बाद इस कोच को खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर पूरे ट्रेन की तलाशी ली गई. सारे यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.