चीन के सामान नहीं, मिट्टी के दीये का उपयोग करें : सीएम रघुवर
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से चीन में बने वस्तुओं, इलेक्ट्राॅनिक्स उत्पादों, मूर्तियां और खिलौनों का बहिष्कार करने का आग्रह किया है. बुधवार को भाजपा कार्यालय में उन्होंने दीपावली पर स्थानीय कारीगरों की ओर से बनाये गये मूर्तियों, खिलौनों व मिट्टी के दीये का उपयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा हमारे ग्रामीण कारीगर परंपरागत स्तर पर शिल्प आधारित वस्तुओं का निर्माण करते हैं.
उनकी ओर से निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल होने से कारीगरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कार्यक्रम का आयोजन झाविमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव सुनील साहु के भाजपा में शामिल होने को लेकर किया गया था. मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सुनील साहु और उनके समर्थकों का भाजपा में स्वागत किया.
इस बीच अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा है कि झारखंड के पूर्व सैनिक अपने-अपने स्तर से सभी चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे. इससे गरीब कुम्हार भाइयों का मिट्टी का दीया बनाने का कुटीर उद्योग भी मजबूत होगा.