मेरी चमड़ी उधेड़ दीजिए, पर शराबबंदी से समझौता नहीं: नीतीश
पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी काे लेकर चाैंकाने वाला बयान दिया है. अपने बयान में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी चमड़ी उधेड़ दीजिए, लेकिन शराबबंदी से मैं कोई समझौता नहीं करूंगा. उन्हाेंने यूपी में सीएम अखिलेश और सपा सुप्रीमो मुलायम विवाद को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी अब आपस में लड़ रहे हैं.
इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून के कड़े प्रावधानों को बदलने पर विचार किया जा सकता है. जदयू की राष्ट्रीय परिषद में बोलते हुए कुमार ने शराबबंदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि पूरे राज्य में इस कानून को उन्होंने लागू किया है, यदि इसके कुछ प्रावधान अत्यधिक कड़े हैं तो उन पर विचार किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि पटना उच्च न्यायालय ने पिछले महीने बिहार में लागू शराबबंदी कानून को रद्द कर दिया था, जिसके बाद दो अक्तूबर को नीतीश ने राज्य में शराबबंदी के लिए एक नया कानून लागू किया. हालांकि इस कानून को भी न्यायालय में चुनौती दी गई है.