अफगानिस्तान : शिया मस्जिद के भीतर विस्फोट में 29 की मौत
काबुल : ईरान की सीमा से लगे पश्चिमी हेरात में अल्पसंख्यक शिया मस्जिद के भीतर एक आत्मघाती हमलावर और एक बंदूकधारी ने कम से कम 29 लोगों मार दिया। देश के खराब होते सुरक्षा हालातों को रेखांकित करने वाला यह सबसे हालिया हमला है।
ईरान से लगने वाली अफगानिस्तानी सीमा के पास हेरात में जवादया मस्जिद पर यह हमला आईएसआईएस द्वारा रविवार को काबुल में ईराकी दूतावास पर हुये हमले के एक दिन बाद हुआ है। मस्जिद पर हमले के बाद एक अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर रफीक शीरजाई ने कहा कि अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63 घायल हुए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक कुछ घायलों की हालत चिंताजनक है और मौत के आंकड़े बढ़ भी सकते हैं।
हेरात पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल अहद वालीजादा ने कहा कि यह हमला स्थानीय समय के मुताबिक रात आठ बजे हुआ जब एक ‘हेरात शहर के तीसरे सुरक्षा जिले में एक (शिया) मस्जिद पर हमला किया गया।’ उन्होंने कहा कि हमारे पास जो शुरआती सूचना आई है उसके मुताबिक दोनों आतंकी मारे गये हैं। हेरात की जावादिया मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है।