बगदादी अभी भी ज़िंदा : जेम्स मैटिस

बगदादी अभी भी ज़िंदा : जेम्स मैटिस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाशिंगटन :अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी अभी ज़िंदा है. इससे पहले दावा किया गया था कि सीरिया में रूसी हवाई हमले में बगदादी मारा गया.

मैटिस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बगदादी जिंदा है और मैं तभी मानूंगा कि उसकी मौत हो गई है, जब हमें पता चलेगा कि हमने उसे मार दिया है.’

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘लेकिन हम उसकी तलाश कर रहे हैं. हमारा मानना है कि वो ज़िंदा है.’ रूसी सेना ने पिछले महीने दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नज़दीक 28 मई को बगदादी की एक बैठक पर उसने हमला किया था, जिसमें संभवत: बगदादी मारा गया था.

हालिया सप्ताह में मिली कई अन्य ख़बरों में कहा गया है कि बगदादी इराक या सीरिया में मारा गया है. वर्ष 2014 के बाद से बगदादी को सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है.

पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि बगदादी अब इस्लामिक स्टेट की रोज़मर्रा की गतिविधियों में शामिल नहीं है लेकिन मैटिस ने बताया कि बगदादी अब भी संगठन में कोई न कोई भूमिका निभा रहा है.

अफगानिस्तान पर पूछे गए अन्य सवालों के जवाब में पेंटागन प्रमुख ने कहा कि नीति की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुई है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.