द.कोरिया ने उ.कोरिया के सामने रखा सैन्य वार्ता का प्रस्ताव
सोल। दक्षिण कोरिया ने 2015 के बाद से पहली बार उत्तर कोरिया के सामने सैन्य वार्ता का प्रस्ताव रखा है। दक्षिण कोरिया के उप रक्षामंत्री सुह चू-सुक ने आज इस बात की जानकारी दी। सुक ने कहा कि अंतर-कोरियाई सीमा क्षेत्र के पास शत्रुतापूर्ण एवं युद्ध संबंधी गतिविधियों के अलावा मौजूदा तनाव को समाप्त करने के लिए हमने उत्तर कोरिया के सामने 21 जुलाई को टोंगिलगाक में सैन्य वार्ता का प्रस्ताव रखा है।
हाल के सप्ताहों में उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिसाइल परीक्षण करने के बाद यह प्रस्ताव रखा गया है। दक्षिण कोरिया की ओर से सैन्य वार्ता का यह प्रस्ताव राष्ट्रपति मून जे-इन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित करने के लिए बातचीत को काफी अहम बताया था।
गौरतलब है कि टोंगिलगाक एक उत्तर कोरियाई इमारत है जहां इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की वार्ता का आयोजन किया जा चुका है। इससे पहले दिसम्बर 2015 में इसी इमारत में सरकारी स्तर की वार्ता का आयोजन किया गया था।