भारत की अंतरिक्ष में ऊंची छलांग, संचार उपग्रह GSAT-17 का सफल प्रक्षेपण

भारत की अंतरिक्ष में ऊंची छलांग,  संचार उपग्रह GSAT-17 का सफल प्रक्षेपण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बेंगलुरु: फ्रेंच गुयाना के कोरू से आधी रात के बाद एरियनस्पेस रॉकेट के जरिये भारत के आधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-17 का प्रक्षेपण किया गया. इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था, ”एरियन-पांच प्रक्षेपण यान के जरिए 29 जून को भारतीय समयानुसार तड़के दो बजकर 29 मिनट पर जीसैट-17 का प्रक्षेपण किया जाएगा.” जीसैट-17 का भार करीब 3,477 किलोग्राम है. यह उपग्रह सामान्य सी बैड, विस्तारित सी बैंड और एस बैंड में विभिन्न संचार सेवाएं उपलब्ध कराएगा.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि यह मौसम संबंधी और उपग्रह आधारित तलाशी एवं बचाव कार्य से जुड़े आंकड़े भेजने वाले उपकरण भी लेकर गया है. इनसैट उपग्रह पहले ये सेवाएं उपलब्ध कराते थे.

श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एमके-3 और पीएसएलवी सी-38 के बाद इसरो ने इस महीने में तीसरी बार किसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.