आतंकवाद की फंडिंग बंद करे कतर: ट्रंप

आतंकवाद की फंडिंग बंद करे कतर: ट्रंप
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि कतर ‘इतिहास में लंबे समय से’ आतंकवाद की फंडिंग करता आया है। उन्होंने इस छोटे से खाड़ी देश और ‘अन्य देशों’ से कहा कि वे आतंक की फंडिंग ‘तत्काल बंद’ करें।

रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस जोहानिस के साथ वाइट हाउस के रोज गार्डन में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा, ‘फंडिंग (आतंकवाद की) बंद करें, हिंसा का पाठ पढ़ाना बंद करें, हत्याएं करना बंद करें।’

ट्रंप ने आरोप लगाया कि आतंकवाद की सबसे ज्यादा फंडिंग कतर कर रहा है। ट्रंप की ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब उनके शीर्ष राजनयिक रैक्स टिलरसन ने सउदी अरब और उसके अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों से कतर के साथ गतिरोध में नरमी लाने का अनुरोध किया है और कहा है कि इससे क्षेत्र में अमेरिकी सेना की गतिविधियां तथा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।

बहरीन, मिस्र, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर से संबंध खत्म कर लिए हैं और उस पर कट्टरपंथी समूहों का साथ देने का आरोप लगाया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.