अस्ताना में मोदी और नवाज की मुलाकात
अस्ताना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का आज कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में आमना-सामना हो गया. यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने शरीफ से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरीफ से उनका पूछा मिजाज. साथ ही उनके परिवार की खैरियत भी पूछी.
आपको बता दें कि इस बीच दोनों नेता की मुलाकात की संभावना को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरवायेव द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में मोदी, शरीफ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिपफिंग सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने भाग लिया.
स्वागत समारोह के लिए रवाना होने से पहले शरीफ से सवाल किया गया था कि क्या उनकी मोदी से मुलाकात होगी. इस पर वह सिर्फ मुस्कुराए और मीडियाकर्मियों की ओर हाथ हिलाया. कई लोग इसकी व्याख्या संभावित मुलाकात के संकेत के रूप में कर रहे थे.
भारत का कहना है कि मोदी-शरीफ मुलाकात के लिए न तो पाकिस्तान की ओर से अनुरोध किया गया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव भारत ने किया है.