कच्चे मकान से पक्के आशियाने तक : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली शिवानी के परिवार की जिंदगी

कच्चे मकान से पक्के आशियाने तक : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली शिवानी के परिवार की जिंदगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : हर व्यक्ति के मन में एक सुन्दर सा आवास का सपना होता है फॉरेस्ट कॉलोनी, कोण्डागांव की निवासी श्रीमती शिवानी तिवारी और उनके पति श्री आशीष तिवारी वर्षों से कच्चे मकान में रहने को मजबूर थे। श्रीमती शिवानी तिवारी गृहणी हैं, जबकि श्री आशीष तिवारी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित आय के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए केवल एक सपना था। बरसात के दिनों में घर से पानी टपकता था, फर्श में सीलन रहती थी और असुरक्षित वातावरण का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई तथा पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर पड़ता था।

नगर पालिका परिषद, कोण्डागांव की योजना टीम द्वारा किए गए सर्वे और मार्गदर्शन से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में जानकारी मिली। योजना की पात्रता समझने के बाद उन्होंने आवश्यक दस्तावेज जमा कर आवेदन किया। स्वीकृति मिलते ही परिवार ने साहस के साथ अपने कच्चे मकान को तोड़कर पक्का घर बनाने का निर्णय लिया, क्योंकि उसी वर्ष उनकी बेटी की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी होनी थी और वे बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना चाहते थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण की प्रगति के अनुसार राशि किश्तों में सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हुई। प्रत्येक चरण में जियो-टैग्ड फोटो अपलोड कर सत्यापन किया गया, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही और निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सका। इस सहयोग से उनका वर्षों पुराना सपना साकार हो गया।

पक्का मकान बनने के बाद शिवानी तिवारी के परिवार को अन्य शासकीय योजनाओं का भी लाभ मिला। उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन, जल जीवन मिशन से नल-जल सुविधा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय एवं डस्टबिन, आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की सुविधा प्राप्त हुई। साथ ही राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये की सहायता राशि भी मिल रही है। इन सभी योजनाओं से परिवार के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आया है।

श्रीमती शिवानी तिवारी बताती हैं कि नया पक्का मकान उनके लिए केवल एक घर नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक है। अब वे सामाजिक कार्यक्रमों में आत्मसम्मान के साथ भाग लेती हैं, बच्चों की पढ़ाई नियमित हो गई है, बीमारियों में कमी आई है और बार-बार मरम्मत की चिंता समाप्त हो गई है। सुरक्षित छत मिलने से मानसिक तनाव कम हुआ है और भविष्य के प्रति विश्वास बढ़ा है।

आज शिवानी तिवारी और उनका परिवार अपने स्वच्छ, सुरक्षित और पक्के घर में गर्व और खुशी के साथ जीवन यापन कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ने न केवल उनका घर का सपना पूरा किया, बल्कि उन्हें सम्मानजनक, स्थिर और सुरक्षित जीवन भी प्रदान किया है। श्रीमती शिवानी तिवारी ने इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *