पुराने भोपाल के कुछ क्षेत्रों में पथराव-आगजनी के बाद रात से ही तनाव जारी
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी के पुराने भोपाल इलाके में मंगलवार रात दो पक्षों में झड़प होने के बाद तनाव के हालात बन गए. करीब साढ़े तीन घंटे तक क्षेत्र के चार बत्ती, मोती मस्जिद, फतेहगढ़, हमीदिया, अग्रसेन चौराहा, रॉयल मार्केट, सेफिया कॉलेज रोड, इमामबाड़ा और पीरगेट भवानी चौक पर दोनों पक्षों के बड़ी संख्या में लोग जमा रहे.हालात और बिगड़ते देख चारों तरफ वाहनों से पुलिस टीम रवाना किए गए और उपद्रव मचा रहे लोगों को बल पूर्वक काबू करने के आदेश दिए गए. रात 12 बजे के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
कई बार पथराव हुआ, इमामबाड़ा रोड पर पुराना डाकघर के सामने बड़े वाहन जला दिए गए, वहीं रोड किनारे खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने आरएएफ समेत सभी थाना क्षेत्रों से बल बुलवा लिया.
उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति काबू में की गई. पथराव में एडीएम जीपी माली और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एडीजी एंटेलीजेंस राजीव टंडन से घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है.
पीर गेट पर रात साढ़े आठ बजे के करीब नारेबाजी से विवाद की स्थिति उत्पन्न् हुई. देखते ही देखते दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान भवानी चौक चौकी पर मौजूद पुलिस बल ने जमा लोगों को बलपूर्वक तितर-बितर किया, लेकिन पुलिस की कोशिश नाकाम रही. इसके बाद पीर गेट से अग्रसेन चौराहा तक जमकर पथराव हुआ. मौजूद लोग बेकाबू हो गए, तत्काल कंट्रोल रूम समेत डीआईजी, एसपी व कलेक्टर को सूचित कर चौकी से पुलिस बल मांगा गया. करीब आधे दुनिया के घंटे के घटनाक्रम के दौरान पूरे पुराने भोपाल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. वहीं पुराने शहर के सभी मुख्य बाजार बंद हो गए.