प्रभारी मुख्य सचिव ने की मौसमी बीमारियों की रोक-थाम की तैयारियों की समीक्षा
रायपुर : प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मौसमी बीमारियों की रोक-थाम और नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, गृह, महिला एवं बाल विकास, नगरीय निकाय और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से बरसात शुरू होेने से पहले जल-जनित एवं कीट जनित बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त, पीलिया, मलेरिया, डेंगू आदि से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भण्डारण, बरसात में पहुंच विहीन गांवों में दवाईयों का अग्रिम भण्डारण, हैण्ड पंपों के आस-पास साफ-सफाई एवं कीट नाशक दवाईयों का छिड़काव और नल-जल योजना एवं सार्वजनिक पानी टंकियों की नियमित क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अनिल कुमार साहू ने प्रस्तुतिकरण के जरिये मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। श्री साहू ने बताया कि राज्य स्तर पर कांबेक्ट टीम का गठन किया गया है। इसमें राज्य आई.डी.एस.पी. इकाई तथा मेडिकल कॉलेज रायपुर के चिकित्सा विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। जिला स्तर पर कलेक्टरों की अध्यक्षता में भी चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। पहंुच विहीन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों, संयुक्त वन प्रबंध समितियों, स्कूलों, पैरामिलिट्री/फोसेर्स, थानों एवं पंचायत स्तर पर मौसमी बीमारियों से निपटने दवाईयों का भण्डारण किया गया है। ग्राम स्तर पर टोल क्री नम्बर 104 निःशुल्क परामर्श सेवा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवार आवश्यक दवाईयों की मांग और पूर्ति की जानकारी दी। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आगामी मानसून के पहले सभी विभागों द्वारा महामारी संभावित गांवों में अपना अमला मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग किसी भी संभावित घटना को नियंत्रित करने आपसी समन्वय से त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैयार रहें। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्रीमती रेणु पिल्ले, सचिव स्कूल शिक्षा श्री विकासशील, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री पी.सी. मिश्रा, सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री शहला निगार, सचिव वन श्री अतुल शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।