मैनचेस्टर में धमाका, 19 की मौत, 50 घायल

मैनचेस्टर में  धमाका, 19 की मौत, 50 घायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक संगीत के कार्यक्रम के दौरान हुए एक बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई. मंगलवार की तड़के हुए इस विस्फोट के बाद मैनचेस्टर एरिना की तरफ कई एंबुलेंसों को दौड़ते हुए देखा गया. ब्रिटिश पुलिस ने 19 लोगों के मरने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस ने इसे आतंकी घटना मान कर चल रही है.

पुलिस ने पूरे इलाकों को अपने कब्जे में लेकर इलाके को खाली करा लिया है. यहां अमेरिकन गायक एरियाना ग्रांडे के संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. जिस जगह यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां 21 हजार लोगों के आने की क्षमता है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस धमाके के बाद बयान जारी किया है. यह एक भय उत्पन्न करने वाला आतंकी हमला है. हमले में मारे गए लोगों को मेरी श्रद्धांजलि.

कार्यक्रम स्थल के नजदीक रहने वाली सूजी मिशेल ने बताया कि उनका फ्लैट कार्यक्रम स्थल के ठीक विपरीत दिशा में है. धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा कि बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भाग रहे थे. संगीत कार्यक्रम में भाग ले आए इसाबेल हॉजंस ने स्काई न्यूज को बताया कि हर कोई डर हुआ चीखता-चिल्लात भाग रहा था.

पूरा गलियारा धुंए से भर गया, जलने की गंध आ रही थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि वहां दो विस्फोट हुए. पुलिस के बम निरोधक दस्ते पूरे इलाके में फैलकर जांच करने में जुट गए हैं.

एरिना के नीचे मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. यहां की उत्तरी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि मैनचेस्टर विक्टोरिया के निकट एक घटना होने से समस्त आपातकालीन सेवाएं वहां लगा दी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी लाइनों को बंद किया जा रहा है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.