स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत पीआईबी रांची ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत पीआईबी रांची ने चलाया स्वच्छता अभियान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना 30 सितंबर 2025 (PIB) :पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), रांची द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान में पीआईबी ब्यूरो के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए और कार्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर “स्वच्छ भारत” के संकल्प को मजबूती प्रदान की।

अभियान की शुरुआत पीआईबी, रांची के फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर श्री ओंकार नाथ पांडेय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “स्वच्छता शपथ” दिला कर की, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – “स्वच्छता केवल कुछ दिनों की औपचारिकता नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। यदि हम रोज़ाना छोटे-छोटे कदम उठाएँ, तो समाज और देश में स्वच्छता की संस्कृति स्थापित हो सकती है।”

श्री पांडेय ने आगे कहा कि – “प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए ‘स्वच्छ भारत’ के आह्वान को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वच्छ परिवेश न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारे मनोबल और कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है।”

इस पखवाड़ा तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत पीआईबी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से परिसर की सफाई की है। सभी ने कार्यालय कक्षों, अपने डेस्क, और आस-पास के खुले स्थानों में झाड़ू लगा, कचरे को हटाया और स्वच्छ वातावरण बनाने का संदेश भी दिया है।

स्वच्छता पखवाड़े की इस पहल का उद्देश्य केवल संस्थान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके माध्यम से समाज में भी जागरूकता फैलाना था। उपस्थित अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल को स्वच्छ रखें तथा प्लास्टिक और गंदगी का प्रयोग कम से कम करें।

अभियान के दौरान सभी कर्मचारियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे कार्यालय परिसर के साथ-साथ अपने आस-पास के क्षेत्रों में नियमित सफाई करेंगे और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।

आने वाले कुछ दिनों में भी 02 अक्टूबर, 2025 तक पीआईबी, रांची द्वारा इस अभियान के तहत साफ सफाई जारी रहेगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *