विकसित भारत का अमृत काल: सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर लखीसराय में चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन

विकसित भारत का अमृत काल: सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर लखीसराय में चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना 29 सितंबर 2025 (PIB) : केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा लखीसराय के कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान में विकसित भारत का अमृत काल : सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन हो गया। चित्र प्रदर्शनी के पांचवें और अंतिम दिन आज अनेक जागरुकता सह संचार कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान तथा जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र उपस्थित थे।

नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि यहकार्यक्रम अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल रहा है। इसके लिए उन्होंने मंत्रालय को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह लखीसराय जिले के लिए एक नई शुरुआत है।

आज सूचना ही शक्ति है, जिसके पास सूचना है, वह सशक्त है। चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम में बिहार के विकास के बारे में विशेष जानकारी दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा पहली बार लखीसराय जिले में पहली बार ऐसा कार्यक्रम किया गया, जिससे कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लोग जागरूक हुए हैं।

कार्यक्रम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विभागीय स्टॉल लगाने वाले अधिकारियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध मेसर्स जन चेतना लोक कल्याण समिति, पटना के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत, नाटक एवं मिथिला के प्रसिद्ध जाट जट्टिन नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । नाटक के माध्यम से बेटियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाने का संदेश दिया गया ।

जादूगर अभिनंदन कुमार द्वारा जादू का रोमांचक खेल दिखाकर मनोरंजन के साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए स्वच्छ भारत का संदेश देकर आम लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी अभिषेक कुमार, ग्यास अख्तर, सुदर्शन किशोर झा, आदर्श कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार , संतोष कुमार प्रभात कुमार तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदियां, छात्र छात्राएं तथा लखीसराय व आसपास के आम लोग उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *