नगर निकाय चुनाव : चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा वोटरों का जज्बा

नगर निकाय चुनाव : चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा वोटरों का जज्बा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
पटना : तपिश व चिलचिलाती धूप होने के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही वोटरों की भीड़ बूथों पर जुटने लगी थी, जो देर शाम तक जारी रही. हालांकि, दोपहर को मतदान की गति थोड़ी धीमी पड़ी़ महिलाओं ने भी मतदान में जम कर हिस्सा लिया. सूबे के 35 जिलों के 100 नगर निकायों के लिए पहले चरण का मतदान रविवार को संपन्न हुआ.
इसमें मतदाताओं ने 13,027 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इवीएम में बंद कर दिया़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि कुल 64 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, कई स्थानों पर मतदान के दौरान हल्की झड़प और पथराव की भी सूचना है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, आरा नगर निगम के वार्ड 18 की प्रत्याशी भागमनी देवी का निधन मतदान शुरू होने से पहले हो गया, जिसके कारण वहां मतदान स्थगित कर दिया गया है.
इसके अलावा समस्तीपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या 11 के बूथ संख्या एक पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉकपोल के आंकड़ों को बिना डिलिट किये मतदान आरंभ किया गया. इसके कारण वहां पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है. साथ ही पीठासीन पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा भागलपुर जिला के नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन के बूथ संख्या दो पर इवीएम को क्षतिग्रस्त करने के कारण वहां पर भी पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है. बिहारशरीफ में फायरिंग की सूचना मिली है, जिसकी जांच करायी जा रही है. इसी तरह से गया के वार्ड संख्या 46 में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. प्रत्याशी पति अनिल यादव पिछले 20 घंटे से लापता हैं. हालांकि, बाद में वहां मतदान शुरू कराया गया. इसके अलावा सहरसा में शरारती तत्वों द्वारा इवीएम का बैलेट यूनिट डैमेज कर दिया गया.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.