हजारीबाग स्टेशन पर विस्फोट
हजारीबाग रोड : सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर रविवार की देर शाम करीब 7.30 बजे दो जबरदस्त विस्फोट हुए. घटना के समय पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस इस प्लेटफाॅर्म पर खड़ी थी. विस्फोट की आवाज सुन स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व स्थानीय लोग भी पहुंचे. विस्फोट स्थल पर कई जगह खून के छींटे भी मिले.
माना जा रहा है कि किसी व्यक्ति के पास विस्फोटक रहा होगा. अचानक विस्फोट होने से वह खुद घायल होकर भाग खड़ा हुआ. लोगों का मानना है कि रेलवे प्लेटफार्म पर इतना जबरदस्त विस्फोट किसी बम का ही हो सकता है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन लूट की घटना को अंजाम देने या सरिया बाजार में किसी लूट की योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से विस्फोटक लाया गया होगा. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर सीबी दूबे ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
एक ही दिन में दो बड़ी घटनाएं
एक ही दिन रविवार को आठ घंटे के अंदर इस स्टेशन परिसर मे लगातार दो बड़ी घटनाएं घटने से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है. सुबह 11 बजे के करीब अप हटिया-पटना एक्सप्रेस में ढाई लाख की लूट की घटना घटी थी. इसके ठीक सात घंटे के बाद ही प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर दो जबरदस्त विस्फोट हो गये.