सीएम नीतीश ने पटना तारांडल में वीआर थिएटर का किया उद्घाटन, विज्ञान प्रदर्शनी बस को किया रवाना

सीएम नीतीश ने पटना तारांडल में वीआर थिएटर का किया उद्घाटन, विज्ञान प्रदर्शनी बस को किया रवाना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना 20 सितंबर 2025 (SHABD): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया।
उन्होंने तारामंडल में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस बिहार के सभी क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्राओं को विज्ञान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने पटना तारामंडल में एस्ट्रो पार्क के निर्माण-कार्य का शुभारंभ तथा स्मारिका बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (BIRSAC) पटना में बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना के संयुक्त तत्वाधान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत एम.टेक. स्तर पर Geoinformatics पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर तारामंडल में टेलीस्कोप सहित ऑब्जर्वेटरी डोम के निर्माण को लेकर बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिसर के बीच समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ। साथ ही तारामंडल, पटना में इंटर्नशिप पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री ने तारामंडल में वर्चुअल रियलिटी थिएटर का उद्घाटन किया। तारामंडल के मुख्य भवन में 5.6 करोड़ रुपए की लागत से वर्चुअल रियलिटी थियेटर की स्थापना की गई है। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रियलिटी थिएटर के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और वहां बैठकर इसका अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह थिएटर अच्छा बना है। यहां आने वाले विद्यार्थियों और लोगों को विज्ञान के साथ-साथ अन्य नई जानकारियों का अनुभव होगा।

इधर, मुख्यमंत्री ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग पास आउट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। उन्होंने समग्र रूप से विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सुमन कुमार (मैकेनिकल इंजीनियर, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) को 50 हजार एक रुपए का चेक, स्वर्ण पदक, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र एवं बी.टेक. की उपाधि से सम्मानित किया।

साथ ही उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वैष्णवी प्रिया (बी.सी.ई., भागलपुर), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सलोनी कुमारी (जी.ई.सी., नवादा), इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रितिक राज (बी.सी.ई., भागलपुर), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रमित कुमार (बी.सी.ई., भागलपुर) एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रानी कुमारी (एम.आई.टी., मुजफ्फरपुर) को लैपटॉप, स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं बी.टेक. की उपाधि से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति एस. के. वर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *