त्योहारों के लिये की जा रही हैं सभी तरह की व्यवस्थाएं- अयोध्या SSP

त्योहारों के लिये की जा रही हैं सभी तरह की व्यवस्थाएं- अयोध्या SSP
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली 20 सितंबर 2025 (SHABD): उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा है कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। कांस्टेबल से लेकर सभी अधिकारी, सभी जगह का निरीक्षण कर रहे हैं। आयोजन समितियों के साथ विस्तृत बैठकें की गई हैं। त्योहारों को उत्साह के साथ सुरक्षित रूप से मनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर चौकसी बढाएं। फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाली अफवाह/फेक न्यूज प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। सोशल व डिजिटल मीडिया के माध्यम से घटनाओं के सही तथ्य समय पर लोगों के सामने लाए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर अविलंब जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें।

सोर्स- एक्स (AYODHYA POLICE)

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *