ओबामा करवाएंगे भारत की NSG में एंट्री
वॉशिंगटन. अमेरिका ने भारत की पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते हुए इसे भारत की आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) का अधिकार बताया है. साथ ही अमेरिका ने कश्मीर के मुद्दे को अफगानिस्तान में शांति के मुद्दे से जोड़ने के लिए पाकिस्तान की निंदा भी की है.
ये बयान व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए हैं. अमेरिका ने उरी हमले को ‘सीमा पर आतंकवाद का स्पष्ट मामला‘ और सर्जिकल स्ट्राइक को भारत की आत्मरक्षा का अधिकार कहा है. साथ ही कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि भारत इस साल के अंत तक परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का सदस्य बन जाए.
व्हाइट हाउस के दक्षिण एशिया मामलों के प्रभारी पीटर लावोय ने कहा कि भारत अमेरिका संबंध अमेरिका के लिए बहुत गतिशील संबंध हैं. साथ ही उन्होंने विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध मजबूत करने में ओबामा प्रशासन की उपलब्धियां भी बताईं.
एनएसजी का मतलब क्या है
न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप मई 1974 में देश के न्यूक्लियर टेस्ट के बाद बनाया गया था. इस ग्रुप में 48 देश हैं. इनका मकसद न्यूक्लियर वेपन्स और उनके प्रोडक्शन में इस्तेमाल हो सकने वाली टेक्नीक, इक्विपमेंट और मटेरियल के एक्सपोर्ट को रोकना या कम करना है. 1994 में जारी एनएसजी गाइडलाइन्स के मुताबिक, कोई भी सिर्फ तभी ऐसे इक्विपमेंट के ट्रांसफर की परमिशन दे सकता है, जब उसे भरोसा हो कि इससे एटमी वेपन्स को बढ़ावा नहीं मिलेगा. एनएसजी के फैसलों के लिए सभी मेंबर्स का समर्थन जरूरी है. हर साल एक मीटिंग होती है.