भारत ने कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया सक्षम स्पाइडर मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल परीक्षणों की श्रंखला के तहत सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल स्पाइडर का आज परीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वायु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक हथियार प्रणाली के विभिन्न मापदंडों की पुष्टि करने के लिए यह परीक्षण किया गया था।
उन्होंने बताया कि स्पाइडर कम समय में वायु में शत्रु पर हमला करने के लिए बनाई गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। यह इस्राइल से ली गई मिसाइल प्रणाली है।
कम उंचाई में इसकी मारक क्षमता 15 किलोमीटर तक है। हालांकि यह भारत में निर्मित सतह से हवा में मार करने में सक्षम आकाश मिसाइल से छोटी है। आकाश की मारक क्षमता 25 किलोमीटर है।
सूत्रों ने बताया कि चांदीपुर के एकीकत परीक्षण रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स तीन से मोबाइल लॉंचर के जरिए स्पाइडर का परीक्षण किया गया और इसने चालक रहित विमान को लक्षित किया।