उत्तरी ईरान में एक कोयले की खदान में विस्फोट, 23 की मौत

उत्तरी ईरान में एक कोयले की खदान में विस्फोट, 23 की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

तेहरान: उत्तरी ईरान में एक कोयले की खदान में विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट से एक सुरंग ध्वस्त हो गई। जिसके बाद बचावकर्मियों ने वहां से 23 कामगारों के शव निकाले। यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ। मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।

प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 23 शव उन खनिकों को हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गए थे। बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदाकर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं।

सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में 32 खनिक काम कर रहे थे। सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.