मोदी-पुतिन की मुलाकात में रक्षा, व्यापार संबंधों पर की जाएगी चर्चा
नई दिल्ली : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली मुलाकात में सुरक्षा, रक्षा एवं व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद दोनों देशों के बीच ‘महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतें’ होने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय ने पुतिन की 14 से 17 अक्तूबर के बीच गोवा की चार दिन की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि रविवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा वह 17वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक का आयोजन करेंगे, जहां दोनों देश के नेता दिसंबर, 2015 में मॉस्को में हुई पिछली शिखर बैठक के बाद से हुई प्रगति सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे।
मंत्रालय ने कहा, ‘महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को निष्कर्ष तक पहुंचाने और बैठक के अंत में एक संयुक्त बयान जारी किए जाने की उम्मीद है।’ दोनों पक्षों के बीच यह बैठक हाल में रूस और पाकिस्तान के बीच हुए पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास की पृष्ठभूमि में हो रही है।