साहेबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को साहेबगंज में बहुप्रतिक्षित गंगा पुल व मल्टी मॉडल टर्मिनल सहित करीब 4,000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने गंगा के सहारे देश में आर्थिक क्रांति लाने का वादा किया. साहेबगंज के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचते ही जोहार कह उन्होंने अपना भाषण शुरू किया. मल्टी मॉडल टर्मिनल की अहमियत बताते हुए कहा : नदी को मां कहते हैं. मां गंगा 21 वीं सदी के विश्व में बड़ी ताकत दे सकती है.
झारखंड को पूरी दुनिया से जोड़ सकती है. समुद्री तट के शहर पूरी दुनिया से अपने आप जुड़ जाते हैं. प्रोजेक्ट जब पूरा होगा, तब साहेबगंज का यह बंदरगाह समुद्र के रास्ते दुनिया से जुड़ जायेगा. उन्होंने कहा : अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में पूरे भारत को जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की शुरुआत हुई थी. हमारी सरकार ने नदियों से ट्रांसपोर्टेशन को जोड़ा. हाइवे, एयरवे, रेलवे और अब आपके सामने एक नया विकल्प वाटरवे होगा. जैसे शरीर के अंदर धमनियां होती हैं, वैसे ही ये सड़कें आज काम कर रही हैं.
रोजगार के साथ होगा स्किल डेवलपमेंट
उन्होंने कहा : आप कल्पना कर सकते हैं कि इस प्रोजेक्ट से इलाके के कितने नौजवानों को रोजगार मिलेगा. अपने ही जनपद में जो शाम को घर लौटना चाहते हैं, अब जा सकेंगे. रोजगार के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट भी होगा. जब दो साल लगातार कोई किसी काम में लगता है, तो किसी इंजीनियर से ज्यादा हुनर उसके हाथों में आ जाता है. अगर झारखंड – बिहार में कोई नया काम आता है, तो यहां के युवाओं को ही लगाया जायेगा. मैं यहां के नौजवानों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आपके आंगन में अवसर आया है. मेहनत भी करनी है और क्षमता भी बढ़ानी है.
सड़क से बदल गयी संताल की सूरत
प्रधानमंत्री ने साहेबगंज-गोविंदपुर रोड का लोकार्पण भी किया, कहा : पहले गोविंदपुर जाने में 10 से 15 घंटे लगते थे. पर अब चार-पांच घंटे में आप गोविंदपुर पहुंच सकते हैं. यह सड़क नागरिक के जीवन के विकास में रास्ता खोल रही है. ये उन सड़कों में नहीं है, जो सिर्फ जाने-आने के काम में आये. इस सड़क से पूरे संताल इलाके की सूरत बदल गयी है.
रघुवर दास की तारीफ की
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की सराहना की. पहाड़िया युवा व युवतियों की नियुक्ति पर रघुवर दास को बधाई दी. कहा : मैं रघुवर दास को मौलिक चिंतन के लिए बधाई देता हूं. आदिम जनजाति की महिलाओं का आत्मविश्वास, उनके सैल्युट करने के तरीके को देख कर अभिभूत हूं. अंतिम तबका तक विकास को पहुंचाने के वायदे को पूरा करने का काम रघुवर सरकार ने किया है. संताल में एक साथ इतनी योजनाओं का शिलान्यास शायद पहली बार हो रहा है. पहाड़िया बटालियन के गठन से आदिम जनजाति का उत्थान होगा. उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस इलाके के लिए अच्छा काम किया है. यहां दूध उत्पादन के लिए विकास का मॉडल डेवलप किया. मैं भी गुजरात से हूं, जहां का अमूल दुनिया में मशहूर है. डेयरी इंडस्ट्री में अगर झारखंड को गुजरात की मदद की जरूरत होगी, तो मैं उनसे कहूंगा. झारखंड के किसान डेयरी के साथ शहद का उत्पादन करके भी कमाई कर सकते हैं.