सांसद पप्पू यादव को हथकड़ी : दो दारोगा और नौ कांस्टेबल निलंबित

सांसद पप्पू यादव को हथकड़ी : दो दारोगा और नौ कांस्टेबल निलंबित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
पटना : सांसद पप्पू यादव को हथकड़ी लगा कर कोर्ट में पेश किये जाने के मामले में एसएसपी मनु महाराज ने एसआइ प्रदीप, एएसआइ जमालुद्दीन व नौ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. इन सभी पुलिसकर्मियों की तैनाती बेऊर जेल से आनेवाली गाड़ी और कोर्ट की सुरक्षा को लेकर थी. इसके साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट भी मुख्यालय भेज दी है. बताया जाता है कि पप्पू यादव को 27 मार्च को गांधी मैदान थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था और फिर एक अप्रैल को सिविल कोर्ट की जज संगीता रानी की अदालत में पेश किया गया था. उन्हें जब बेऊर जेल से लाया गया, तो गाड़ी से नीचे उतरते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हथकड़ी पहना दी और फिर कोर्ट में उपस्थित कराया गया. हथकड़ी में सांसद को देख कोर्ट ने भी उस दिन पुलिसकर्मियों को फटकार लगायी थी.
इसके बाद मामला काफी आगे बढ़ गया. सांसद पप्पू यादव की पत्नी व सांसद रंजीता रंजन ने मामले को लोकसभा में उठाया और फिर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी. इसके बाद मामले की एसएसपी ने अपने स्तर पर जांच करायी और 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और रिपोर्ट भी भेज दी. एसएसपी मनु महाराज ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किये जाने की पुष्टि की.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.