मुख्यमंत्री कराएं मिट्टी घोटाले की जांच : सुशील कुमार मोदी

मुख्यमंत्री कराएं मिट्टी घोटाले की जांच : सुशील कुमार मोदी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
पटना. वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में घोटाला सामने आने लगा है. ताजा मामला मिट्टी घोटाले का है. इस घोटाले में उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी तेज प्रताप का नाम सामने आ रहा है.मुख्यमंत्री पूरे मामले की जांच कराकर तेज प्रताप को बरखास्त करें. उन्होंने कहा कि सोमवार रात्रि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर लालू प्रसाद मुख्यमंत्री से मिले थे. मोदी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्रम मंत्री ने मानहानि का परिवाद दाखिल किया : श्रम मंत्री विजय प्रकाश ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पटना की अदालत में एक परिवाद दाखिल किया है. इसमें भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मानहानि का केस किया गया है. इस मामले की सुनवाई छह अप्रैल को होगी.
संजय गांधी जैविक उद्यान में मिट्टी भराई के एवज में परिवार पर लगाये गलत कमाई के आरोप को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच को तैयार हैं.
आरोपों पर स्वास्थ्य सह वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर मोदी पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि मोदी उनकी व उनके परिवार की छवि धूमिल करने के लिए मनगढ़ंत आरोप एवं षड्यंत्र रचे हैं. विभाग उनके मनगढ़ंत आरोपों का जवाब देने में सक्षम है. अनर्गल एवं तथ्यहीन आरोप लगाना मोदी की आदत में है. अब इनकी झूठ व गुमराह करने की राजनीति नहीं चलेगी.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.