शिया धर्मगुरु ने आजम खान पर वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

शिया धर्मगुरु ने आजम खान पर वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही राजनीतिक आवोहवा में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. विरोधी दल के नेताओं के निशाने पर रहे अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल के पूर्व कैबिनेट मंत्री पर अब शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने वक्फ बोर्ड घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं. कल्बे जव्वाद ने आजम खान पर वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सिर्फ एक शहर में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर करीब 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. बताया जा रहा है सामने आये दस्तावेजों से यह साफ होता दिखाई दे रहा है कि वक्फ बोर्ड में जोरदार तरीके से बंदरबांट किया गया है. कल्बे जव्वाद ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है.

कल्बे जव्वाद का कहना है कि अगर आजम खान ईमानदार होते, तो वक्फ बोर्ड में बेईमानियां नहीं होतीं. शिया धर्मगुरु ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरठ में जो बहुत बड़े-बड़े औकाफ बिकवाये हैं, उसके कागजात हमारे पास मौजूद हैं. इनकी यूनिवर्सिटी की सुन्नी वक्फ में हजारो फाइलें जला दी गयीं, उसकी सुनवाई नहीं हुई. हजारों वक्फ खत्म कर दिये गये, उनकी फाइलें जला दी गयीं.

सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी मानते हैं कि वक्फ बोर्ड की जमीनों में घोटाला हुआ है. उनका कहना है कि उनके पास कुछ चिट्ठियां आयी थीं, जिनके पास उन्होंने जांच करवाई तब मामला सामने आया. एक खबरिया चैनल से बातचीत में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.