दुर्घटना : महाकौशल एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 घायल
कानपुर/महोबा । जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस बुधवार देर रात 2.14 बजे महोबा के पास डिरेल हो गई। महोबा और झांसी के बीच पहाड़कुल स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई। सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 150 लोगों के सामान्य रूप से घायल होने की और 7 से 8 यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
पुलिस के मुताबिक 10 घायलों को महोबा भेजा गया है। इसके अलावा बाकी घायलों को बसों से झांसी भेजा गया है। फिलहाल किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है। 4 एसी कोच कई फुट गहरी खाई में गिर गए। दुर्घटना से सोए हुए यात्रियों को जोरदार झटका लगा और चीख-पुकार मच गई।
ह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच में हुई है। ट्रेन के पीछे के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 4 एसी और 3 सामान्य यात्री कोच हैं। घने अंधेरे में बचाव-राहत कार्य शुरू किया गया था। महोबा के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है। अब तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है। कोचों से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। किसी के मरने की सूचना नहीं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
झांसी- 0510-1072
ग्वालियर- 0751-1072
बांदा- 05192-1072
मथुरा- 0565-2402008, 2402009
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149
कानपुर- 0512 1072, 2323015 ,16,18
ग्वालियर- 0751-1072
बांदा- 05192-1072
मथुरा- 0565-2402008, 2402009
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149
कानपुर- 0512 1072, 2323015 ,16,18