मोहल्ला समितियों का होगा गठन, चौक पर लगेंगे कैमरे
रांची : किशोरगंज में अाये दिन हो रही छेड़खानी को लेकर मंगलवार को मोहल्लेवासियों के साथ रांची जोन के डीआइजी अमोल वी होमकर व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बैठक की़ किशोरगंज रोड नंबर-पांच हनुमान मंदिर परिसर में बैठक हुई़ इस दौरान मोहल्ला समिति का गठन, टीओपी खोलने जाने पर विचार और विभिन्न चौक पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया़.
दोनों अधिकारियों ने कहा कि मोहल्ले के लोग पुलिसकर्मियों का सहयोग करें, ताकि मनचलों को रोका जा सके़ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एंटी रोमियो स्क्वायड झारखंड में बनाया गया है़ राजधानी में एंटी रोमियो स्कॉइड काम भी करने लगा है़.
इसके लिए रांची में चार टीम बनायी गयी है़ बैठक में छेड़खानी को लेकर दो दिन पहले हुई मारपीट पर चर्चा की गयी. युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत नगर विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक सीपी सिंह से की गयी थी़ लोगोें ने डीआइजी व एसएसपी को भी घटना की जानकारी दी थी़ मामला गंभीर होता देख डीआइजी व एसएसपी ने मोहल्लेवासियों से वार्ता की़ इसमें कई निर्णय लिये गये़ बैठक में मुहल्ले के महिला, पुरुष व युवा शामिल हुए़