समाजवादी घमासान के चलते खिलेश-मुलायम ने बुलाई अलग-अलग बैठक
लखनऊ। पिछले कई महीनों से समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच दोनों खेमों में सुलह के आसार अभी तक नहीं दिख रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 मार्च को पार्टी दफ्तर में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है तो मुलायम सिंह यादव ने 29 को सभी विधायकों को अपने लखनऊ स्थित आवास पर शाम 6 बजे बुलाया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 मार्च को पार्टी दफ्तर में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है तो मुलायम सिंह यादव ने 29 को सभी विधायकों को अपने लखनऊ स्थित आवास पर शाम 6 बजे बुलाया है।
अखिलेश ने बुलाई पार्टी विधायकों की बैठक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर में आज विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विधायक और एमएलसी को भी बुलाया गया। सूत्रों की माने तो बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन होगा। दरअसल, पार्टी की अब संगठनात्मक गतिविधियां शुरू होने वाली हैं। इसमें सदस्यता अभियान, व प्रदेश संगठन का चुनाव भी अहम हैं।
पिता-पुत्र में फिर खिंचीं तलवारें
इस बीच खबर है कि अखिलेश ने आज पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है लेकिन मुलायम ने 29 मार्च को बुलाई है। मुलायम ने सभी विधायकों को अपने लखनऊ स्थित आवास पर शाम 6 बजे बुलाया है। इसी को लेकर एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता-पुत्र में अभी भी सब ठीक नहीं है।
बता दें कि अखिलेश यादव इससे पहले भी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक ले चुके हैं और इसके अलावा कई दिनों से वह मंडलवार पार्टी संगठन की बैठक करके हार के कारणों पर चर्चा भी कर रहे हैं।
25 मार्च को हुई बैठक में नहीं पहुंचे थे मुलायम
इससे पहले भी 25 मार्च को हुई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुलायम मौजूद नहीं थे। इतना ही नहीं इस बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद नहीं थे. इस बैठक में उनका नाम तक नहीं लिया गया. इस बैठक में पार्टी के आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए थे।