सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी
पटना: बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को देर रात पटना से गिरफ्तार कर लिया गया. पुराने मामले में जारी वारंट के तहत गांधी मैदान थाने ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना में विरोध प्रदर्शन किया था. वे विधानसभा को घेरने की कोशिश में थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस की भिड़ंत हो गई. पप्पू समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा. इस हंगामे के बाद पुलिस जनवरी के एक मामले में पप्पू यादव के खिलाफ वारंट को लेकर सक्रिय हुई और सांसद को गिरफ़्तार किया. पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के नेता हैं. गिरफ़्तारी के बाद पप्पू यादव ने सफ़ाई देते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. एकाएक गिरफ़्तारी की बात कही गई. बिहार की जनता और न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास है.
गौरतलब है कि बिहार में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान सोमवार को सांसद पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे.
इस प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने सड़क पर उतरे थे. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इस झड़प में दोनों तरफ के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पटना के गर्दनीबाग स्थित मैदान में सुबह ही सैकड़ों कार्यकर्ता जुट गए थे, और इसके बाद पप्पू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने पप्पू समर्थकों को रोकना चाहा. पुलिस के अनुसार, विधानसभा की ओर जाने से रोके जाने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए, उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजीं और कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी की बौछार (वॉटर कैनन) का भी इस्तेमाल किया.