सीरिया के अलेप्पो में भीषण हवाई हमलों में 25 नागरिकों की मौत
अलेप्पो: सीरिया में संघर्षविराम की समीक्षा के कूटनीतिक प्रयासों के नाकाम होने के बाद आज सीरिया के युद्धग्रस्त शहर अलेप्पो में हुए भीषण हवाई हमलों में कम से कम 52 नागरिकों की मौत हो गई और शहर के अधिकतर लोग अपने अपने घरों में ही बंद रहे।
संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि बुरी तरह से तबाह हो चुके सीरिया के इस उत्तरी शहर में शासन की ओर से एक पम्पिंग स्टेशन पर बम बरसाने और जवाब में विद्रोहियों के बंद के कारण करीब 20 लाख लोग पानी के बगैर रह रहे हैं।
सीरिया के मुख्य विपक्षी गठबंधन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की खामोशी की निंदा करते हुए कहा कि दमिश्क और उसके रूसी संगठन अलेप्पो में अपराध कर रहे हैं।
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर हयूमन राइटस ने बताया कि लोगों के वहां फंसे होने के कारण मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 52 होने की आशंका है।