छत्तीसगढ़ के नये चीफ जस्टिस राधाकृष्णन 18 को लेंगे शपथ
टीबी राधाकृष्णन इससे पहले केरल के कार्यवाहक चीफ जस्टिस
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश 18 मार्च को शपथ लेंगे। जस्टिस टीबी राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। दीपक गुप्ता की जगह राधाकृष्णन लेंगे। राधाकृष्णन इससे पहले केरल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे। कुछ दिन पहले ही देश के चार राज्यों के हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी…जिसमें केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड के चीफ जस्टिस शामिल हैं। पटना हाई कोर्ट के जज जस्टिस नवनीति प्रसाद को केरल हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं, पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता को मध्य प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इसके अलावा झारखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पीके मोहंती को वहीं का नियमित चीफ जस्टिस बना दिया गया है।