लड़ाई और सिंचाई ही नहीं, पढ़ाई भी सिखाएगा इजरायल, यह खास एजुकेशन सिस्टम सीख रहे भारतीय शिक्षाविद
फिक्की अराइज (अलायंस फॉर रि-इमेजिनिंग स्कूल एजुकेशन) ने भारत के वित्त मंत्रालय, नयी दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास और इजराइल के विदेश व्यापार प्रशासन के समन्वय में यात्रा की इस व्यवस्था की है। इस यात्रा का मकसद भारतीय शिक्षाविदों को के-12 (किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12 तक) स्तर के इजराइली शिक्षा प्रणाली मॉडल को समझने और उसका अनुभव हासिल करने का मौका प्रदान करना है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स