J-20 के रडार से दुश्मन के स्टील्थ विमान को डिटेक्ट करने का दावा… चीन का माइटी ड्रैगन कितना ताकतवर
ताइवान से तनाव के बीच चीन अपने जे-20 लड़ाकू विमान के गुणों का बखान कर रहा है। चीनी वायु सेना ने दावा किया है कि उसका यह विमान दुश्मनों के स्टील्थ फाइटर जेट को खोज कर ट्रैक कर सकता है। दावा किया जाता है कि चीन ने जे-20 लड़ाकू विमान अमेरिका के एफ-35 को कॉपी कर बनाया है। हालांकि, इसकी तकनीक एफ-35 के मुकाबले काफी निम्न स्तर की है। जे-20 चीनी वायु सेना में शामिल पांचवी पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है। हालांकि, चीन के इस दावे पर दुनियाभर के एविएशन एक्सपर्ट्स लगातार सवाल उठाते रहे हैं। जे-20 लड़ाकू विमान 2126 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से उड़ान भर सकता है। इसे चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप ने बनाया है। जे-20 की पहली उड़ान आज से 11 साल पहले 11 जनवरी 2011 को आयोजित की गई थी। हालांकि, चीनी सेना में जे-20 का इंडक्शन 10 मार्च 2017 को हुआ था।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स