चीन में सूखे से हाहाकार, सबसे बड़ी यांग्त्जे नदी भी सूखी, बाहर आईं भगवान बुद्ध की 3 मूर्तियां
चीन (China) में पिछले दिनों एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ है। यहां की यांग्त्जे नदी से 600 साल पुरानी बुद्ध की प्रतिमा निकली है। इस नदी को चीन की सबसे विशाल नदी कहा जाता है लेकिन पिछले दिनों देश में आई हीटवेव की वजह से यह नदी सूखने लगी है। देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स