रूस के कारण पाकिस्तान के मेड इन चाइना JF-17 लड़ाकू विमानों की आई शामत, जानें क्यों उड़ने के काबिल नहीं बचे

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रूस के कारण चीन और पाकिस्तान के बनाए जे-17 लड़ाकू विमान की शामत आई हुई है। पाकिस्तानी वायु सेना की फ्लीट में शामिल जेएफ-17 लड़ाकू विमानों में से अधिकतर उड़ान भरने योग्य नहीं बचे हैं। इतना ही नहीं, मामला इतना गंभीर है कि अगले कुछ महीनों तक इनके ठीक होने की उम्मीद नहीं है। पाकिस्तान की वायु सेना में 2022 तक कुल 164 जेएफ-17 लड़ाकू विमान कमीशन किए जा चुके हैं। इनमें से 10 ब्लॉक 3 वेरिएंट हैं, जिन्हें हाल में ही कमीशन किया गया है। पाकिस्तान शुरू से ही जेएफ-17 को अपनी वायु सेना की रीढ़ की हड्डी बताता आया है। ऐसे में इन विमानों के ग्राउंडेड होने से पाकिस्तानी वायु सेना की कमर टूट चुकी है। यह लड़ाकू विमान वर्तमान में पाकिस्तान समेत दुनिया की तीन देशों की वायु सेना में ऑपरेशन है, जिसमें इसे बनाने में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला चीन शामिल नहीं है। ऐसे में समझा जा सकता है कि जेएफ-17 कितना ताकतवर लड़ाकू विमान है, जिस पर पाकिस्तान हमेशा नाज करता रहता है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.