पूर्व सैनिक के परिवार को 1 करोड़ के मुआवज़े की फाइल एलजी ने लौटा दी
नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली में नए एलजी अनिल बैजल ने कामकाज संभाला है। जिसके बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल के बीच भी तनातनी शुरू हो गई है। पूर्व सैनिक के मुआवजे को लेकर दोनों आमने सामने आ गए हैं। बैजल ने पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिवार को 1 करोड़ के मुआवज़े की फाइल एलजी ने लौटा दी है। फाइल लौटाते वक्त कहा गया कि राम किशन ग्रेवाल दिल्ली के नागरिक नहीं बल्कि हरियाणा के नागरिक थे, इसलिए मुआवजा नहीं मिल सकता। बता दें पूर्व सूबेदार राम किशन ग्रेवाल ने OROP के लिए पिछले साल नवंबर में जंतर-मंतर पर आत्महत्या की थी।
अरविंद केजरीवाल और बैजल में शुरू हुआ टकराव
दिल्ली में सत्ता में आने के बाद केजरीवाल सरकार की पॉलिसी के मुताबित दिल्ली में रहने वाले किसी भी फौजी, पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान पर ड्यूटी पर मृत़्यु होने पर दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड रुपए का मुआवजा देगी। लेकिन एलजी के इस कदम के बाद ये माना जा रहा है कि अब केजरीवाल और बैजल में भी टकरार ने जन्म ले लिया है।