अंबेडकरनगर की आलापुर सीट के लिए वोटिंग जारी
लखनऊ/देहरादून। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में गुरुवार को यूपी और उत्तराखंड की शेष एक-एक सीट पर वोटिंग जारी है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 403 में से 402 सीट पर बुधवार को मतदान सम्पन्न हो गया था। अंबेडकरनगर के आलापुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान हो रहा है। यहां पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक 11.74 मतदान हुआ है।
अंबेडकरनगर क्षेत्र के आलापुर सीट पर पांचवें चरण में मतदान होना था। यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर कन्नौजिया का दिल का दौरा पडऩे से निधन होने के कारण निर्वाचन आयोग ने आलापुर में आज के दिन मतदान का कार्यक्रम तय किया। समाजवादी पार्टी ने यहां से विधायक रहे भीम प्रसाद सोनकर का टिकट काटकर चंद्रशेखर कन्नौजिया को प्रत्याशी बनाया था। अब स्वर्गीय चंद्रशेखर कन्नौजिया की पत्नी संगीता कन्नौजिया को प्रत्याशी बनाया है।
इसी तरह, कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए 169 बूथों पर गुरुवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। सुबह 9 बजे तक 4.33 फीसद मतदान हुआ।
गौरतलब है कि दूरस्थ क्षेत्र की 13 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को ही पहुंच चुकी हैं। इस विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मतदान स्थगित किया गया था। यहां पर 91,849 मतदाता हैं, जो नौ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। दिवंगत बसपा नेता कनवासी की पत्नी भी यहां चुनाव मैदान में हैं।