महिलाओं के उत्थान पर होगा दो हजार करोड़ खर्च : रघुवर दास

महिलाओं के उत्थान पर होगा दो हजार करोड़ खर्च : रघुवर दास
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक विकास व समानता के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. मातृशक्ति को लेकर भी जन आंदोलन चलाने की जरूरत है. महिलाओं के उत्थान को लेकर अगले वित्तीय वर्ष 2000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राज्य, केंद्र व विश्व बैंक के सहयोग से मई में 1400 करोड़ रुपये की जोहार योजना की शुरुआत की जायेगी.

यह राशि महिलाओं को प्रशिक्षण व स्वरोजगार देने पर खर्च की जायेगी. वहीं, 600 करोड़ रुपये की तेजस्विनी योजना शुरू होगी. यह योजना राज्य के 17 जिलों में  बालिकाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान को लेकर चलायी जायेगी.  इसके तहत प्रत्येक दो आंगनबाड़ी केंद्र पर तेजस्विनी क्लब खोला जायेगा. मुख्यमंत्री बुधवार को धुर्वा स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आजीविका महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

डिजिटल झारखंड को मिलेगा बढ़ावा : सीएम ने कहा : सरकार  एक लाख उद्यमी सखी को नि:शुल्क मोबाइल देगी. इससे डिजिटल झारखंड व  कैशलेस अभियान को सुदूरवर्ती गांवों में भी बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने कहा : राज्य के सभी जिलों में गर्भवती माताओं को 6000 रुपये  मातृत्व लाभ की राशि मिलेगी. पहले कुछ जिलों में गर्भवती माताओं को इसका  लाभ नहीं मिल पा रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा : कृषि, मत्स्य, पशुपालन एवं बागवानी की सरकारी  योजनाओं में अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे सखी मंडलों के  खाते में जमा होगी. ग्राम पंचायतों की स्थायी समिति में ग्राम संगठनों की महिलाओं का प्रतिनिधित्व 33 प्रतिशत होगा. सखी मंडलों द्वारा उत्पादित  सामग्री की बिक्री और मार्केटिंग के लिए 17 करोड़ रुपये की लागत से रांची में अरबन हाट  का निर्माण कराया जा रहा है. आनेवाले दिनों में सभी अरबन हाट का निर्माण कराया जायेगा.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.