अंग्रेजों की छत्रछाया से निकलेगी इंडिया गेट की 'छतरी', जॉर्ज पंचम की जगह विराजेंगे नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दिल्‍ली की सबसे मशहूर जगहों में से एक, इंडिया गेट (India Gate) कुछ दिनों में काफी बदला-बदला दिखेगा। सेंट्रल विस्‍टा प्रॉजेक्‍ट के तहत, इसके आसपास काफी काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा (Netaji Subhas Chandra Bose Statue) लगाई जाएगी। यह प्रतिमा इंडिया गेट के सामने स्थित कैनोपी (छतरीनुमा ढांचा) के नीचे लगाई जाएगी। इस कैनोपी के नीचे 1960 के दशक तक सम्राट जॉर्ज पंचम (King George V) की प्रतिमा हुआ करती थी।

Netaji Subhas Chandra Bose Statue At India Gate : इंडिया गेट के सामने एक कैनोपी खाली पड़ी है। यहां जॉर्ज पंचम की प्रतिमा हुआ करती थी। 23 जनवरी को इसी कैनोपी के नीचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा का अनावरण होगा।

अंग्रेजों की छत्रछाया से निकलेगी इंडिया गेट की 'छतरी', जॉर्ज पंचम की जगह विराजेंगे नेताजी सुभाष चंद्र बोस

दिल्‍ली की सबसे मशहूर जगहों में से एक, इंडिया गेट (India Gate) कुछ दिनों में काफी बदला-बदला दिखेगा। सेंट्रल विस्‍टा प्रॉजेक्‍ट के तहत, इसके आसपास काफी काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा (Netaji Subhas Chandra Bose Statue) लगाई जाएगी। यह प्रतिमा इंडिया गेट के सामने स्थित कैनोपी (छतरीनुमा ढांचा) के नीचे लगाई जाएगी। इस कैनोपी के नीचे 1960 के दशक तक सम्राट जॉर्ज पंचम (King George V) की प्रतिमा हुआ करती थी।

इंडिया गेट पर नजर आएंगे नेताजी
इंडिया गेट पर नजर आएंगे नेताजी

केंद्र सरकार की योजना इस कैनोपी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने की है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगा।’ अगले स्‍लाइड में देखिए, नेताजी की प्रतिमा कैसी दिखेगी।

अब कोरोनेशन पार्क में लगी है जॉर्ज पंचम की प्रतिमा
अब कोरोनेशन पार्क में लगी है जॉर्ज पंचम की प्रतिमा

इंडिया गेट से करीब 150 मीटर दूर पूर्व में एक कैनोपी है। साल 1936 में इसका निर्माण जॉर्ज पंचम के सम्मान में किया गया था। वह उस समय भारत के सम्राट हुआ करते थे। कैनोपी के नीचे उन्‍हीं की प्रतिमा हुआ करती थी। 1960 के दशक में भारत ने अंग्रेजों की यादें हटाकर भारत के राष्‍ट्रवादी नेताओं को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम चलाया। इस दौरान, जॉर्ज पंचम की प्रतिमा को हटाकर कोरोनेशन पार्क में लगा दिया गया। ब्रिटिश हुकूमत की कई यादें कोरोनेशन पार्क में मौजूद हैं। तब से यह छतरी खाली पड़ी हुई थी, एक तरह से भारत से अंग्रेजों के वापस लौटने के प्रतीक के रूप में।

कुछ ऐसी होगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा
कुछ ऐसी होगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

पीएम मोदी ने इंडिया गेट पर लगने वाली प्रतिमा का मॉडल भी साझा किया। फिलहाल यह प्रतिमा बनाई जा रही है। जब तक यह नहीं बनती, तब तक यहां पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी।

23 जनवरी से इंडिया गेट पर दिखेगी होलोग्राम स्‍टैच्‍यू
23 जनवरी से इंडिया गेट पर दिखेगी होलोग्राम स्‍टैच्‍यू

आगामी 23 जनवरी को देश नेताजी की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है। उसी दिन पीएम मोदी इस कैनोपी के नीचे नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। बाद में प्रतिमा पूरी हो जाने पर उसे होलोग्राम स्‍टैच्‍यू से रीप्‍लेस कर दिया जाएगा।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.