अमर जवान ज्योति पर विवाद के बीच पीएम मोदी का विरोधियों पर निशाना, आजादी के बाद केवल कुछ परिवारों का नवनिर्माण,
आजादी के बाद कुछ गिने-चुने परिवारों का हुआ नवनिर्माण
पीएम मोदी ने आज सोमनाथ मंदिर के नजदीक नवनिर्मित सर्किट हाउस का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दिल्ली में कुछ गिने-चुने परिवारों के लिए नवनिर्माण हुआ। लेकिन आज उन संकीर्ण सोच को पीछे छोड़कर देश नए गौरव स्थलों का निर्माण कर रहा है।
बीजेपी सरकार ने दिया महापुरुषों से जुड़ें स्थलों को भव्यवता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ये हमारी ही सरकार है, जिसने दिल्ली में बाबा साहेब मेमोरियल का निर्माण किया। हमारी ही सरकार है जिसने रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक को बनवाया। इसी तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस और श्याम जी कृष्ण वर्मा जैसे महापुरुषों के साथ जुड़े हुए स्थानों को भव्यता दी गई। हमारे आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को सामने लाने के लिए देशभर में आदिवासी म्यूजियम भी बनाए जा रहे हैं।’
राहुल गांधी ने साधा था केंद्र पर निशाना
कांग्रेस ने अमर जवान ज्योति की लौ का राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय किए जाने के विषय को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि यह कदम सैनिकों के बलिदान के इतिहास को मिटाने की तरह है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…, हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!’
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स