सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी ने दाखिल की जमानत याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब
कोर्ट पहले खारिज कर चुका है याचिका ईरानी के वकील योगिंदर हांडू ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को 25 नवंबर को मुंबई से दिल्ली लाया गया था जबकि उन्हें नौ दिसंबर को गिरफ्तार दिखाया गया है। वकील ने आरोप लगाया कि इस दौरान ईरानी को यहां एक होटल के कमरे में रखा गया और उसके बाहर ”गार्ड” तैनात थे। उन्होंने अदालत को बताया कि निचली अदालत ने 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में 11 जनवरी को ईरानी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
क्या है पूरा मामला ईडी ने इस मामले में चंद्रशेखर, उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल और दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का बयान भी दर्ज किया था। जमानत याचिका में ईरानी ने दावा किया है कि उन्हें ‘झूठे और फर्जी मामले’ में फंसाया गया है। चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कुछ अमीर लोगों को ठगने का आरोप है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स