IIT कानपुर ने 2021 में 107 पेटेंट आवेदन दाखिल किए, संस्थान के इतिहास में सबसे ज्यादा
नई दिल्लीवायरस रोधी नासिका फिल्टर, दृष्टिबाधितों के लिए स्पर्श संवेदी घड़ी, प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (पीएसए) तकनीक वाला ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और मृदा स्वास्थ्य परीक्षण उपकरण आईआईटी कानपुर द्वारा 2021 में दिये गये 107 पेटेंट आवेदनों में शामिल है। यह इस संस्थान के इतिहास में सर्वाधिक है। कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 107 आईपीआर में 62 पेटेंट, 15 डिजाइन पंजीकरण, दो कॉपीराइट, 24 ट्रेडमार्क आवेदन एवं चार अमेरिकी पेटेंट आवेदन हैं। संस्थान ने 2019 के 76 पेटेंट आवेदनों का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है।
आईआईटी कानुपर के निदेशक अभय करंदीकर ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईआईटी कानपुर ने 2021 में पेटेंट के लिये आवेदन करने के सिलसिले में न केवल शतक को पार किया है, बल्कि वह कालावधि में 810 आईपीआर तक पहुंच गया है। कुल दाखिल किये गये पेटेंट से औद्योगिक साझेदारों को 15.2 फीसद की असाधारण प्रौद्योगिकी हस्तांतरण दर के साथ संस्थान ने इस कैलेंडर वर्ष में रिकार्ड 107 पेटेंट आवेदन दाखिल किये हैं।’
उन्होंने कहा कि यह संस्थान के लिए वाकई एक बड़ी उपलब्धि है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स