चीन मामलों के जानकार विक्रम मिस्री होंगे नए डिप्टी NSA, अजीत डोभाल को करेंगे रिपोर्ट

चीन मामलों के जानकार विक्रम मिस्री होंगे नए डिप्टी NSA, अजीत डोभाल को करेंगे रिपोर्ट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्लीअनुभवी राजनयिक विक्रम मिस्री (Know All About ) को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1989 बैच के अधिकारी मिस्री की इस पद पर नियुक्ति, लगभग तीन वर्षों तक चीन में भारतीय राजदूत के रूप में कार्य करने के बाद हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मिस्री को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त () किया गया है। उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। मिस्री ने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में विभिन्न भारतीय मिशनों में भी काम किया है।

सरकार पहले ही प्रदीप कुमार रावत को चीन में भारत का नया दूत नियुक्त कर चुकी है। मिस्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए)अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। वर्तमान में, राजिंदर खन्ना, पंकज सरन और दत्तात्रेय पडसलगीकर डिप्टी एनएसए के रूप में कार्यरत हैं।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.