भारत में तेजी से बढ़े ओमीक्रोन मामले, पीएम मोदी करेंगे आपात बैठक
ओमीक्रोन के मामलेभारत में अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन संक्रमण के 236 मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमित लोगों में से 90 या तो ठीक हो गए हैं या दूसरी जगह चले गए हैं। यह मांग भी उठ रही है कि सरकार टीकाकरण करा चुके लोगों को टीकों की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे, जैसा कि कई देशों द्वारा किया गया है। यह मांग भी उठ रही है कि सरकार टीकाकरण करा चुके लोगों को टीकों की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे, जैसा कि कई देशों द्वारा किया गया है।
अमेरिका में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहेयूरोपीय देशों के बाद अब अमेरिका में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते वहां पिछले हफ्ते 3 प्रतिशत केस बढ़े थे जो इस हफ्ते 73 प्रतिशत तक पहुंच गए। ओमीक्रोन से अमेरिका मे एक व्यक्ति की मौत होने के बाद जो बाइडन भी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर डोज दी जाएगी।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स